(साफा,शाल,फूलमाला व गुलदस्ता से हुआ एक दूसरे का बहुमान,पुष्प वर्षा की)
श्रीमती कुसुम लता चौहान उपखंड अधिकारी महोदया के रानीवाड़ा स्थानांतरण होने के कारण हुए आज के विदाई समारोह तथा बहुमान करने को उमड़ी भीड़ जिसमें जनप्रतिनिधियों,उद्यमियों,किसानों,कर्मचारियों,अधिकारीगण,पत्रकार बंधु तथा नारी शक्ति ने कार्यक्रम को शानदार उपस्थिति देकर यादगार पल बना दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना तथा कान सिंह जी कोटडी,गरिमा राजपुरोहित,संतोष जीनगर,जज साहब,सहित कई पूर्व प्रधान तथा उप प्रधान के अलावा सरपंच गण ,हर विभागीय अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद थे।श्री कान सिंह कोटड़ी ने सत्यता,निर्भीकता तथा ईमानदारी से आम आदमी के काम करने का परिणाम आज की उमड़ी भीड़ तथा जनसमूह का होना बताया।श्री मुकन सिंह राजपुरोहित ने श्रीमती चौहान को आयरन लेडी का
नामकरण देते हुए ऐसे अधिकारियों का सवा दो साल के कार्यकाल में निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ चलाए प्रशासन पर गर्व महसूस किया।हंसी ठहाकों और चुटकीले अंदाज में एडिशनल एसपी सम्मानित श्री सुनील के पंवार का विशेष उद्बोधन युवाओं, राजनेताओं,कर्मचारियों,अधिकारियों को बेहद रोचक लगा,जिसमें मनुष्य के जीवन से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र करते हुए हौसला अफजाई किया।उन्होंने बताया कि मेरी लग्न, मेहनत व सकारात्मक सोच के कारण मुझसे कई लोग जुड़े रहे हैं और उन्होंने उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया और अपना कैरियर बनाया है।विषम परिस्थितियों में पलकर, माता-पिता,गुरुवर के आशीर्वाद से वह मुकाम पा चुका हूं जिसकी जीवन में कभी कल्पना नहीं की थी।इस बात से सभी युवा शक्ति को भी प्रेरणा लेने की बहुत आवश्यकता रहेगी।पंडाल में नारी शक्ति का उमड़ा हुजूम नारी शक्ति के विकास और काबिलियत का परचम लहरा रहा था।उन्होंने शाल और मालाओं से उपखंड अधिकारी महोदया कुसुम लता जी चौहान का बहुमान कर खुशी जाहिर की।श्रीमती चौहान ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए सिवाना उपखंड में हर कार्य के लिए सफलता का श्रेय सभी जनप्रतिनिधियों,कर्मचारियों अधिकारियों को दिया,जिसमें सभी को स्नेह-सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।कभी परोक्ष अपरोक्ष रूप से काम में देरी या त्रुटि रही उसके लिए क्षमा याचना की।जिस पर माहौल शानदार हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी ने दुआ सलाम कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बालोतरा- बाड़मेर में पुनः उच्च पद पर आसीन होने की ईश्वर से कामना की।किसी अधिकारी के विदाई समारोह का ऐसा भव्य आयोजन कभी नहीं हुआ।यह खास बात थी।संपूर्ण व्यवस्था के साथ शानदार आशियाने में शांतिपूर्वक तरीके से बारी बारी से मंचासीन अतिथियों,अधिकारीगण द्वारा दिए उद्बोधन प्रेरणादायक भी थे।
तत्पश्चात राजकीय छात्रावास अंबेडकर समाज कल्याण विभाग में अध्ययनरत छात्रों द्वारा संक्षिप्त में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा जिसमें सम्मानित श्री पंवार तथा सम्मानित श्रीमती चौहान ने बालकों को उद्बोधन देते हुए,बहुत हौसला अफजाई किया और पढ़ लिख कर,नशा पत्ता तथा मोबाइल से दूर रहकर,परिवार,समाज व गांव का नाम रोशन करने का संकल्प दिलाया। और यह बताया कि इस छात्रावास में कई लोग पढ़ कर गए जो ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन रहे और सेवानिवृत्त होकर समाज के लिए प्रेरणा दे रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन मोटा राम पंवार ने किया।इस मौके पर शंकर लाल गर्ग,भटा राम,पुंचल,केसा राम परमार,रुपा राम, डूंगर राम मेघवाल,छगनलाल सोलंकी,मुकेश घारू,अखिलेश परिहार,दिलीप सिंह राजपुरोहित,उदा राम केश्वर,कोलाराम पारंगी व्याख्याता,सुरेश बारूपाल,धूड़ा राम भील,लालाराम चौधरी सहित कई गणमान्य कर्मचारी,अधिकारीगण मौजूद थे।
✍🏻 मास्टर मोटा राम पंवार पनावड़ा।
Comments
Post a Comment