पचपदरा
हीराराम सेजू
स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण छारलाई खुर्द के नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर हेमंत कुमार का किया स्वागत।
आयोजित कार्यक्रम में ऐम्स भुवनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
ग्राम विकास अधिकारी भीमाराम देव पाल, सूजाराम शीतली ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सुरेश डांगी, अर्जुन राम पन्नू, व्याख्याता चंपालाल, स्टेट अवॉर्डी एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य जीता राम मकवाना, देवाराम मकवाना, भट्ट राज बारूपाल, नरपत सेजू, विजय कुमार मकवाना, जोगाराम , इंजीनियर कमलेश, दुदाराम मकवाना, नारायण लाल बागरेचा सहित गणमान्य लोगों ने नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर का मालाएं पहनाकर एवं नकद पुरस्कार देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि कठिन परिश्रम करने से एवं लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने से सफलता अवश्य मिलती है।
प्रतिस्पर्धा के युग में सफलता अर्जित करना शिक्षित युवाओं के लिए एक नवीन प्रेरणा है।
कार्यक्रम के अंत में टीकमाराम मकवाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गोविंद राम देव पाल ने किया।
नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर हेमंत कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए विशेष मार्गदर्शक जीता राम मकवाना को देते हुए कहा कि एकाग्रता से नियमित अध्ययन करने पर मंजिल अवश्य मिलती है।
Comments
Post a Comment