मोतीसरा@डीपी न्यूज़ मीडिया
ग्राम पंचायत मोतीसरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर महिला दिवस पर नारी शक्ति का बहुमान कर ग्राम पंचायत सरपंच फ़तेह सिंह डाबली द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र देकर बहुमान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पीईईओ पारसमल जीनगर ने कहा कि महिला पुरूषों के समान ही तररकी कर रही है।पुरुषों को महिला का सम्मान और प्रोत्साहित करना चाहिए। शिक्षाविद और वार्ड पंच पूनमाराम मेघवाल ने कहा कि परिवार को आबाद रखने में महिलाओं का बड़ा ही योगदान रहता है। उपसरपंच धनीदेवी ने सभी महिलाओं का माल्यापर्ण कर सम्मान किया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण महिला मांगी देवी का बहुमान भी किया गया जिसमें उनके जीवन मे अंधता से जंग जीतकर अपने परिवार को बेखूबी से निभा रही है । मांगी देवी की संघर्षमय जीवन को देखकर सभी ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की।
यह हुए सम्मानित: - अध्यापिका निरमा,पुष्पा,संतोष,ललिता,कमला बारड गंगादेवी,राजेश,सहित अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।
मोतीसरा
ग्राम पंचायत मोतीसरा के राबाउप्रावि पर महिला दिवस पर नारी शक्ति का बहुमान कर ग्राम पंचायत सरपंच फ़तेह सिंह डाबली संस्था प्रधान रत्न लाल राणावत द्वारा शिक्षकाओ को घड़ी के रूप में मोमेंटो देकर बहुमान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद मांगीलाल ने कहा कि महिला पुरूषों के समान ही तररकी कर रही है।आज हर क्षेत्र में महिला पुरुषों से आगे है।हमे हमेशा महिला का सम्मान और उनको प्रोत्साहित करना चाहिए। बालिकाओं के माताओ का भी माल्यापर्ण कर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्रामीण महिला और स्टाफ मौजूद रहे।मंच संचालन तगाराम मेघवाल ने किया।
Comments
Post a Comment