DP NEWS MEDIA
मोतीसरा.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम मे आज ग्राम पंचायत मोतीसरा में सरपंच फ़तेह सिंह के साथ स्कूली बालिकाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने देखी गई। इस अवसर पर बालिका स्कूल संस्था प्रधान रत्न लाल राणावत,अध्यापक मदन लाल, निरमा,ललिता पंचायत सहायक तगाराम,शेराराम,सुरक्षा गार्ड जबराराम भील आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत स्तर पर माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन से सम्बंधित फिल्म “पैडमेन' का प्रदर्शन ईमित्र प्लस ऑपरेटर निर्मल कुमार ने किया गया ।
मूवी प्रदर्शन हेतु फिल्म DOIT से प्राप्त करवाई गई।
Comments
Post a Comment