डीपी न्यूज़ मीडिया
धारणा,24फरवरी 2022
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में शाला सम्बलन के तहत विद्यालय का अवलोकन करने के साथ नरसिंग प्रसाद जांगिड़,सहायक निदेशक,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर व मघा राम चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बाड़मेर ने आज प्राथमिक कक्षा से लगाकर उच्च कक्षाओं के स्तर की गहनता से जांच कर विषयाध्यापकों तथा विद्यार्थियों की क्लास लेने, शाबासी देने के साथ विशेष नसीहत भी दी!उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य-पुस्तिकाओं की नियमित जांच व मिशन ज्ञान डाउनलोड करने,होम वर्क की नियमित जांच व गरिमा पेटी स्थापित करावें!रीडिंग कैम्पेन,पोर्ट फोलियो फाईल,बालकों के शैक्षिक स्तर को जांचने के साथ विद्यालयी भौतिक सुविधाओं को करीब से देखा!कक्षा 8 से अंकिता कंवर व समिता कुमारी ने हिन्दी,गणित व अंग्रेजी विषयों सम्बन्धी प्श्नों के 90प्रतिशत उत्तर सही दिये!कक्षा 6में गीता मेघवाल व महिपाल सिंह को प्रश्नों की झड़ी लगाने के बाद भी गणित,अंग्रेजी,विज्ञान विषयों के साथ खेलकूद बाबत सवाल मुस्कुराहट के साथ पूछे,जिस पर संतोष व्यक्त किया गया!दसवीं कक्षा में विज्ञान विषय की मजबूत पकड़ को मनीषा राजपुरोहित ने सार्थक किया तो विद्यालय की सीनियर क्लास के विद्यार्थियों को मघाराम चौधरी कार्यक्रम अधिकारी ने सामान्य ज्ञान व विषय सम्बन्धी सवाल पूछकर विद्यालय के सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को मोहित और चकित कर दिया और बोर्ड में अच्छे अंक लाने की पुरजोर कोशिशें जारी रखने व अगले दौर में पुन:धारणा आने हेतु आश्वस्त किया!
सभी स्टाफ की मौजूदगी में कार्यवाहक प्रधानाचार्य चम्पालाल जीनगर को विद्यालय में स्वच्छता,अनुशासन व स्टाफ के कक्षाओं में पढाने की व्यस्तता पर शाबासी दी! मास्टर मोटा राम पंवार ने बताया कि विद्यालय में सभी क्लासों की 2 घंटे तक शैक्षिक माहौल व वातावरण निर्माण की यह पहल अति सुन्दर थी,जो सब में सकारात्मक सोच व पढने पढाने का जज्बा पैदा कर रही थी!
Comments
Post a Comment