धारणा@डीपी न्यूज़ मीडिया
हमारा संविधान14वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बालक बालिकाओं को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा करता है,संविधान में घोषित लक्ष्य की प्राप्ति तथा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ने एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है!5 से18 वर्ष आयु वर्ग के समस्त बालक बालिकाओं को नामांकित करने के साथ ही उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित किया जाना अति महत्वपूर्ण है,इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग का योगदान भी महत्वपूर्ण है,उस कड़ी में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में शिक्षा विभाग द्वारा नामांकन वृद्धि एवं ठहराव हेतु एक व्यापक अभियान चलाए जाने के क्रम में बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें पवन सिंह शेखावत के मार्ग दर्शन तथा मदन लाल बुनकर प्रधानाचार्य धारणा व सेवाराम जी प्रधानाचार्य मिठोड़ा के सानिध्य में पीईईओ क्षेत्र धारणा के समस्त राजकीय तथा निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व धारणा के समस्त स्टाफ की बैठक लेकर हाउसहोल्ड सर्वे कर वार्ड-वार प्रत्येक परिवार का सर्वे तथा अपनी उपस्थिति सहित भौतिक सत्यापन कर आंगनवाड़ी केंद्रों सहित समस्त विद्यालयों में नामांकन की स्थिति के मद्देनजर सर्वे करने की नसीहत दी गई !
उजियारी पंचायत घोषित करने के 2021-22 के निर्देशों की पालना में प्रभारी मोटा राम पंवार ने बैठक में उपस्थित सभी स्टाफ साथियों को सर्वे सम्बंधी जानकारियां जुटाने के साथ सर्वे के तौर-तरीकों,रजिस्टर संधारण आदि के बारे में बताया! प्रधानाचार्य मदनलाल बुनकर ने समस्त गांव के अंदर अनामांकित ड्रॉपआउट बालक बालिकाओं की सर्वे के साथ फाइल बनाने, रजिस्टर संधारित करने की हिदायत दी!चंपालाल जीनगर ने स्टेशनरी उपलब्ध करवाते हुए इस कार्य में तत्परता दिखाने की बात कहीं!आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में मोहन लाल शर्मा नयापुरा,गिरधारी राम प्रधानाध्यापक तांडाबेरा हर दयाल सैनी चूली बेरा,नरेंद्र कुमार जोशी झांगर,मेहर सिंह रावला बेरा,ओमप्रकाश विश्नोई धारणा राजूराम देवड़ा,सुमेर सिंह राठौड, हस्तीमल मूल सिंह राठौड़,प्रेम प्रकाश शर्मा,राम निवास,ओम प्रकाश,सुरेश गिरी भबूता राम, सेवाराम जी प्रधानाचार्य मिठोड़ा मोटा राम पंवार आदि उपस्थित थे!3से18 वर्ष के बालक बालिकाओं जो कि नामांकित और अनामांकित व ड्रॉपआउट है, उनका पता कर सही आंकड़े विभाग को भिजवाने हेतु सभी ने संकल्प लिया और आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर निर्णायक फैसला लिया कि हम इस ग्राम पंचायत को उजियारी पंचायत की घोषणा हेतु मापदंड में खरा उतरने का पुरजोर प्रयास करेंगे तथा शिक्षा रूपी उजियारा करके राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे!पवन सिंह शेखावत प्रधानाचार्य पादरू,सेवाराम जी प्रधानाचार्य मिठोड़ा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चूली बेरा,तांडा-वेरा का निरीक्षण कर विशेष हिदायत भी प्रदान की,स्टाफ के बेहतर कार्य शुरू करने पर धन्यवाद दिया गया!
शिक्षा की मुहिम में शानदार कदम,धन्यवाद
ReplyDeletethank you sir
DeleteVery nice..अति सुन्दर
ReplyDeletethank you so much
DeleteNice news
ReplyDelete