धारणा@डीपी न्यूज़ मीडिया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा के स्थानीय विद्यालय के परिसर में प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर के सानिध्य में, चंपा लाल जीनगर,ओम प्रकाश विश्नोई,हस्तीमल माली,मोटा राम पंवार,राजू राम देवड़ा,प्रेम प्रकाश,सुरेश गिरी,नरेन्द्र जोशी,कानसिंह राठौड़,चूना राम देवासी,सकू देवी,संतोष देवी,गोदा देवी व गांव के गणमान्य नागरिकों सहित18वर्ष से ऊपर के बालक-बालिकाओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया!भारत में 25 जनवरी को यह दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है!विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना,जरूरी समझा जाने लगा!इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी,जिनकी उम्र 1 जनवरी को18 वर्ष हो चुकी होगी!इस सिलसिले में18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंप दिये जाएंगे!पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक,शैक्षणिक व गैर राजनीतिक व्यक्ति करेंगे!इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा,जिसमें लोगों के साथ नारा अंकित होगा "मतदाता बनने पर मुझे गर्व है,हम मतदान करने को तैयार हैं"लोकतंत्र में हमारी शानदार भूमिका अदा कर हम इसे मजबूती प्रदान करेंगे,इसी संकल्प के साथ में सब ने प्रतिज्ञा भी की,और सामूहिक रूप से शपथ लेकर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रति अपना अटूट स्नेह जताया!
शानदार आयोजन, शानदार खबर
ReplyDeleteThank you
DeleteGood ji
Delete