DP NEWS MEDIA
समदड़ी.खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना के निर्देशानुसार ग्राम खंडप में डेंगू मलेरिया व मौसमी बीमारियों की रोकथाम व जन जागृति हेतु स्थानीय रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य सर्वे स्क्रीनिंग टीम के सदस्य श्रीपाल श्रीमाली मेल नर्स सेकंड कोविड स्वास्थ्य सहायक अशोक कुमार गर्ग गणपत गोयल आशा सहयोगिनी श्रीमती गुणवंती और सुमटी देवी ने डोर टू डोर सर्वे करके घरों में बने पानी के टांको और होद में टेमिफोस की दवा डाली गई गांव के जल भराव वाले स्थलों पर गंदे पानी की नालियों में एम एल ओ डालकर मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निभाया तथा आमजन को राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों के बचाव संबंधी सर्वे कार्य के बारे में अवगत कराया ग्रामीणों ने टेमीफोस व एम एल ओ दवा के छिड़काव कार्य हेतु किए गए प्रयास की सराहना की।
Comments
Post a Comment