बिन मौसम बारिश होने के कारण किसानों की फसलें हुई चौपट, ईसब में हुआ भारी नुक्सान किसान चिंतित,तेज हवाओं का दौर जारी
डीपी न्यूज़ मीडिया
(रिपोर्टर बाबुराम केनावत)
धोरीमन्ना.क्षेत्र में 1 मार्च 2024 शुक्रवार को देर रात अचानक आई तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों की पकी पकाई ईसब की फसल में हुआ भारी नुकसान हो गया । धोरीमन्ना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर में बादीयो की बस्ती,मायलों की बैरी , कबुली ,खारी सहित आस पास दर्जनों गांवों में बरसात का दौर चालू,किसान चिंतित, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी,किसान रात दिन एक करके फसल उगाता है । जब इस प्रकार अचानक बारिश से नुकसान होता है तो किसान की आशाएं ओर मर जाती,सरकार ही सहारे का जरिया है। किसानों की मांग है कि स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधियो से मांग कि क्षेत्र में हुए बैमोसम बारिश से नुकसान की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिलाएं ताकी किसानों को कुछ राहत मिल सके । संवाददाता ने स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि व सोसायटी प्रबंधक भंवरलाल से बात करने पर बताया कि हमने तहसीलदार धोरीमन्ना व कृषि विभाग को सूचना दे दी है,शीघ्र कुछ राहत सरकार देगी।
Comments
Post a Comment