डेस्क न्यूज/डीपी न्यूज
बालोतरा. प्रमुख शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग के आदेशों की अनुपालना में जिला बालोतरा में त्रिस्तरीय जनसुनवाई की श्रृंखला के तहत माह मार्च में ग्राम स्तर, उपखंड स्तर और जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बताया कि माह मार्च के प्रथम गुरुवार, 07 मार्च को ग्राम स्तरीय, द्वितीय गुरुवार, 14 मार्च को उपखण्ड स्तरीय तथा तृतीय गुरुवार 21 मार्च को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि जन अभियोग निराकरण विभाग के निर्देशो की पालना करते हुए जनसुनवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवतापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment