बालोतरा@डीपी न्यूज । काफी दिनों से चल रहे सिवाना बार संघ का सिवाना उपखंड अधिकारी के न्यायायलय का विरोध और बहिष्कार 25 वे दिन जारी है। बार संघ ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार , मुख्य सचिव राजस्थान,कार्मिक विभाग,विधि मंत्री राजस्थान सरकार,और उच्च अधिकारियों और विभाग को अवगत करवाया मगर सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई पर कोई करवाई ना करके ,सरकारी रवैया उदासीनता दर्शा रही है।
बार काउंसिल राजस्थान जोधपुर ने पुनः पत्र लिखकर राजस्व विभाग को चेताया की दिनांक 02/02/2024 को लिखे पत्र पर कोई कानूनी कारवाई नही हुई, कानूनी कार्रवाई जांच और स्थांतरण किया जाए
Comments
Post a Comment