सुरक्षा गार्डो ने मुखयमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।
सिवाना : उपखण्ड क्षेत्र के सिवाना और समदड़ी के कार्यरत ग्राम पंचायत सुरक्षा गॉर्डो ने मुख्यमंत्री के नाम सिवाना उपखण्ड अधिकारी को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे बताया गया की बजट घोषणा 2023-24 के बिंदु संख्या 159 की पालना कर हमे प्लेसमेंट से स्थाई नियुक्ति करने की मांग की गई। ठेका प्रणाली को बंद करे,यह भी बताया की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अधिकारी पालना नही कर रहे है। इस अवसर पर सुरक्षा गॉर्ड जबरा राम भील मोतीसरा,मोहनलाल भगवा,गोमाराम समदड़ी,पारस मल् सरवड़ी सहित मौजूद थे।
Comments
Post a Comment