सिवाना(बालोतरा).जिले सहित प्रदेशभर मे 108 और 104 एम्बुलेंस स्टाफ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश माली ने बताया की राजस्थान 108 एम्बुलेंस पायलट EMT ने वादाखिलाफ़ी के विरुद्ध व संविदा रूल्स मे नही लेना साथ ही प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा परमानेंट नही करने वेतनमान कम देने सहित अपनी मांगो को लेकर 22 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शना करेंगे। इस अवसर पर सिवाना 108 पायलट किशन परिहार,गणपत सिंह,पंकज शर्मा मौजूद रहे।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment