श्री खेतेश्वर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मायालावास में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । मायलावास सरपँच व विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैंकड़ो ग्रामीणों की उपस्थित में छात्र- छात्राओं की उपस्थति में शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन के साथ राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । विद्यालय प्राचार्य रूपाराम ने बताया कि आजादी के लिए अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत वरिष्ठ अध्यापक भरत कुमार बारङ ने सविंधान की उद्देशिका व मौलिक कर्तव्यों का वाचन करवाया । विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करते है । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र आम सिंह राजपुरोहित रमणिया व रिंकू गोस्वामी मोकलसर को ग्रामविकास अधिकारी बनने पर सम्मान किया गया ,तथा दीपिका राजपुरोहित रमणिया का 12वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विशन सिंह राजपुरोहित गोवाणी ,भीम सिंह राजपुरोहित मायलावास, मीठालाल सुथार सिवाना ,भगवान सिंह राजपुरोहित वागोणी, दशरथ
कुमार सोनी भोरडा, अम्बालाल माली ,सूरजपाल सिंह बालावत मोकलसर, नरपत सिंह रावणा पादरू ,जेठूसिंह राजपूत बालू ,अमराराम चौधरी राखी धारूरुराम मेघवाल लूदराड़ा , मायलावास पीईओ हनवंत सिंह , भवानी सिंह राठौड़ फूलण , दिलीप सिंह राजपुरोहित धीरा नारायण सिंह रावणा ,प्रवीण सिसोदिया मोकलसर ,प्रवीणदास सन्त ,कानू सोलंकी मोकलसर ,रतिफ खां मोकलसर सहित सैंकड़ो ग्रामीणो ने अपनी भागीदारी निभाई
Comments
Post a Comment