रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित
सिवाना: रावणा राजपूत समाज तहसील सिवाना की तहसील बैठक तहसील अध्यक्ष अजयसिंह परमार की अध्यक्षता में रविवार को समाज भवन में आयोजित हुई ।
बैठक में समाज बन्धुओ को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अजय सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा से समृद्ध व श्रेष्ठ समाज का निर्माण सम्भव हैं । इसलिए समाज की प्रतिभाओं सम्मान करके उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना चाहिए । बैठक में समाज भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर व्यापक चर्चा हुई । समाज के जिन भामाशाहो ने भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि की घोषणा की थी उनसे बकाया राशि प्राप्त करने की योजना बनाई गई । साथ ही भवन निर्माण के लिए तहसील स्तर पर जन सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम तय किया गया । जुलाई माह में भवन लोकार्पण के साथ ही समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई । बैठक में आय-व्यय के ऑडिट की जानकारी दी गईं । बैठक के अंत मे समाज के वरिष्ठजन जिनका पिछले समय निधन हुआ जिसमें स्वर्गीय गीगसिंह परमार , जयसिंह परमार , प्रताप सिंह गोलियां व सिवाना दुर्घटना की दिवंगत आत्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
बैठक में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल , पूर्व तहसील अध्यक्ष वेलसिंह चौहान , कोषाध्यक्ष वागसिंह दहिया , महेन्द्र सिंह राखी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान , उत्तमसिंह गोलियां , नगर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, युवा अध्यक्ष मदनसिंह कुशीप , संगठन मंत्री आंनद सिंह थापन , प्रवक्ता पूनमसिंह धरबला , विरमसिंह मवडी , चम्पत सिंह सिणेर , मुकेश सिंह मांगी , बाबूसिंह सोलंकी , प्रेमसिंह सिवाना , धनसिंह परमार , किशनसिंह भाटी , जोगसिंह परमार , हरिसिंह कुशीप आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment