समदड़ी/डीपी न्यूज़
3 करोड़ की लागत से बन रहा है समदड़ी मे नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुराने जर्जर अस्पताल भवन के भी आए अच्छे दिन, 74 लाख स्वीकृत, छत भवन की होगी मरम्मत, समदड़ी सबसे बड़े अस्पताल से मरीजों को मिलेगी सुविधा।समदड़ी तहसील वासियों को चिकित्सा जगत में एक और बड़ी लगाते दिलाकर सुनील परिहार ने चिकित्सा क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किए सीएचसी समदड़ी के पुराने भवन का मरम्मत कार्य हेतु 74 लाख रू का बजट स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार, सुनील परिहार निदेशक रीको जयपुर का क्षेत्र वासियो ने जताया आभार।
Comments
Post a Comment