#DP NEWS MEDIA
सिवाना - सुरेश कुमार पुत्र मीठालाल माली निवासी सिवाना ने सड़क पर मिला दस्तावेज से भरा बैग व पर्स को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार लुदराडा निवासी जेठू सिंह राजपुरोहित का पर्स व दस्तावेज श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल से लुदराडा जाते समय सिवाना के करीब दो किमी दूर सड़क पर गिर गया था। जिसमें गुरुकुल के दस्तावेज सहित पर्स में रुपए थे। यह पर्स सिवाना निवासी सुरेश कुमार पुत्र मीठालाल माली को मिला। सुरेश कुमार ने पर्स में रखे दस्तावेज देखकर जेठू सिंह को फोन किया और पर्स लौटाया। इस अवसर पर उम्मेद सिंह राजपुरोहित, नारू भाई बोराणा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment