बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा के समदड़ी ब्लॉक की बैठक में युवाओं को सदस्यता ग्रहण करवाई,मुकेश फुलवारिया,ढलाराम राणिदेशीपुरा,आसाराम घडोई,नेमसा बौद्ध सिलोर,तगाराम समदड़ी, भटेंद्र समदड़ी,कैलाश जी,रतनलाल,गोविंद,प्रदीप,वालाराम,प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि मान्य.सूजाराम मायलावास थे एवम अध्यक्षता मान्य.कैलाश फुलवारिया समदड़ी ने की।साथ ही बूथ कमेटी गठित करने हेतु भटेंद्र समदड़ी को प्रभारी नियुक्त किया गया।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment