रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा करवाया जा रहा है रक्तदान शिविर
बालोतरा :: हीराराम सेजू
DP NEWS MEDIA
बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है।जिसके बैनर का विमोचन बालोतरा उपखंड अधिकारी विवेक व्यास एवं डिफ्टी नीरज शर्मा द्वारा किया। उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ने बताया की रक्तदान महादान है रक्तदान करने से हजारों बीमारियों से छुटकारा मिलता है।बालोतरा में रक्तदान के प्रति युवाओं का जोश देखने को मिल रहा है जो बेहद सरानीय हैं।वही पुलिस उपधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया की गरीब से गरीब और अमीर से अमीर व्यक्ति को ब्लड की जरूरत रहती है और जरूरतमंद मरीज के लिए मददगार साबित होता है।शर्मा ने बताया की रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही होता है।थानाधिकारी उगम राज सोनी ने बैनर का विमोचन कर रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार व्यक्त किया है।बैनर विमोचन कार्यक्रम में जिला संयोजक महेंद्र परिहार,ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी,छगन लाल प्रजापत, अनोप दर्जी, मोहम्मद रमजान,विक्रम सिंह चारण, डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी,एडवोकेट सतीश खिवसरा,पार्षद लाला राम,जगदीश गहडवाल,महेश,धीरज पंवार,राजू राम गोल सहित कई सदस्य मोजूद रहें।
Comments
Post a Comment