सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण के बाद लगातार क्षेत्र मे बहुत अच्छी रूप से सेवाएं दी. कोरोना हो या लम्पि की बात करूं तो सिवाना उपखंड स्तर पर लगातार कार्मिकों से कॉर्डिनेशन,प्रशासनिक दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने एवं क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिन रात आप द्वारा किए गए कार्य काबिले तारीफ है !उपखंड अधिकारी होने के साथ आप द्वारा सामाजिक जागृति और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया है !कोरोनाकाल हो या प्रशासन गांवों संग अभियान में अपने लाडले कर्ण को घर छोड़कर अपने कार्य को महत्व देते हुए उपखंड अधिकारी चौहान को जमीनी स्तर पर कार्य करते देखा,हालांकि उपखंड अधिकारी महोदया कार्य की अधिकता से खुद बीमार हो जाने से उनका ऑपरेशन भी हो रखा है,वाकई मे आप मे कार्य के प्रति निष्ठा काबिले तारीफ है! ईश्वर से दुआ है की आप हमेशा स्वस्थ रहकर क्षेत्र के हितार्थ कार्य करेंगे.
अपने कार्यकाल में सिवाना में बेहतर प्रशासन चलाने के लिए सभी आमजन उनके कार्य से संतुष्ट रहे और इनके लिए यादगार के पल सदा बने रहेंगे।
निर्मल कुमार मोतीसरा
Comments
Post a Comment