DP NEWS MEDIA
सिवाना. क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपा जी का बेरा,धारणा विद्यालय परिसर में 21 साल बाद एक ऐसी बैठक का आयोजन कर विद्यालय में ज्ञान की ज्योति जगाये रखने के लिये कई ठोस निर्णय लिए,ऐसा आयोजन13जनवरी 1999 में भूमि दान दाता स्व.दीपाराम/होताजी देवासी ने एक बीघा 8 बिस्वा जमीन देकर समाज तथा गांव में नाम रोशन करने के साथ परिवार के सदस्य को रोजगार भी दिलवाया था,यह विद्यालय13जनवरी1999 में राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशाला में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पंचायती राज बजट से तीन कमरे मय बरामदे निर्माण कार्य के साथ संपन्न हुआ था,वर्ष 2005 में शिक्षा विभागीय राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया जो कि आज "दीपा जी का बेरा" नाम से जाना जाता है,यह राजकीय विद्यालय भौतिक सुविधाओं से महरूम नहीं है,रास्ते संबंधी समस्या है जो मुख्य सड़क से ढाई किलोमीटर दूर के रेतीले इलाके में स्थित है! भूमि दानदाता द्वारा संबंधित विभाग ग्राम पंचायत तथा तहसील कार्यालय में समय पर पैरवी नहीं होने की वजह से विद्यालय को भूमि बाबत पट्टा भी नसीब नहीं हो पाया!आज एसएमसी की मीटिंग में कमेटी के पुनर्गठन हेतु चर्चा करने व विद्यालय शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों सुविधाओं को जुटाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु ठोस निर्णय लेकर विस्तृत चर्चा की गई !सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़ ने भूमि दान दाता के परिवार से लक्ष्मण राम देवासी को माल्यार्पण कर धन्यवाद दिया तथा उक्त भूमि को विद्यालय को सुपुर्द करवाकर विद्यालय के नाम करवाने,सुपुर्दगी करने में शीघ्र पहल करने हेतु कहा!प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर ने बताया कि जब भूमि विद्यालय के नाम होगी तो स्वतः ही विकास के कार्य प्रारंभ हो जाएंगे!इस मौके पर चंपा लाल जीनगर,मोटाराम पंवार,दीपिका सैनी,सुमन कुमारी,सुजाना राम देवासी,भोपाराम देवासी,चुन्नीलाल देवासी,मूलाराम गर्ग,लक्ष्मण राम देवासी मोहन राम माली,वागा राम देवासी,हीराराम गर्ग,नरेंद्र जोशी,मफरी देवी,इंदिरा देवी,हविया देवी उपस्थित थे! विद्यालय में 80 के नामांकन को बढ़ाने के साथ शैक्षिक माहौल बनाकर लोगों में वृक्षारोपण टीकाकरण मिड डे मील पालनहार योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात के साथ साक्षरता संबंधित योजनाओं के प्रभारी मोटा राम पंवार ने कई जानकारियां जुटाई तथा मार्गदर्शन भी किया!विद्यालय के विकास को गति देने में भामाशाहों का मनोबल बढ़ाने हेतु आर्थिक रूप से मजबूती भी विद्यालय के विकास का आधार है!विद्यालय की चारदीवारी निर्माण,शौचालय निर्माण,मेन गेट लगवाने के साथ 5100 रुपए नकद देने की घोषणा कर अगली बैठक में ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की बात धारणा सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह ने की,जिसकी सब ने सराहना की!चुन्नी लाल देवासी ने अपने उद्बोधन में सबका हार्दिक आभार व्यक्त किया!
सिवाना : एसएमसी की मीटिंग में कमेटी के पुनर्गठन हेतु चर्चा करने व विद्यालय शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों मेंं भाग लेेते हुए।
अच्छे कार्यों के परिणाम अच्छे,और उसके साथ लोगों में प्रेरणादायक संदेश जाता है,जिसका लाभ आमजन को भी मिलता है!
ReplyDeleteShiksha ki jyoti jagane wale Mahamanavo ko dil se salute
ReplyDeleteVery nice super duper
ReplyDeleteऐसी पहल अच्छे भामाशाह ही कर सकते हैं!
ReplyDelete