Skip to main content

विद्यालय हेतु जमीन देकर दीपा राम देवासी शिक्षा रूपी दीप जला गए,किया बहुमान

DP NEWS MEDIA

सिवाना. क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीपा जी का बेरा,धारणा विद्यालय परिसर में 21 साल बाद एक ऐसी बैठक का आयोजन कर विद्यालय में ज्ञान की ज्योति जगाये रखने के लिये कई ठोस निर्णय लिए,ऐसा आयोजन13जनवरी 1999 में भूमि दान दाता स्व.दीपाराम/होताजी देवासी ने एक बीघा 8 बिस्वा जमीन देकर समाज तथा गांव में नाम रोशन करने के साथ परिवार के सदस्य को रोजगार भी दिलवाया था,यह विद्यालय13जनवरी1999 में राजीव गांधी स्वर्ण जयंती पाठशाला में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पंचायती राज बजट से तीन कमरे मय बरामदे निर्माण कार्य के साथ संपन्न हुआ था,वर्ष 2005 में शिक्षा विभागीय राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया जो कि आज "दीपा जी का बेरा" नाम से जाना जाता है,यह राजकीय विद्यालय भौतिक सुविधाओं से महरूम नहीं है,रास्ते संबंधी समस्या है जो मुख्य सड़क से ढाई किलोमीटर दूर के रेतीले इलाके में स्थित है! भूमि दानदाता द्वारा संबंधित विभाग ग्राम पंचायत तथा तहसील कार्यालय में समय पर पैरवी नहीं होने की वजह से विद्यालय को भूमि बाबत पट्टा भी नसीब नहीं हो पाया!आज एसएमसी की मीटिंग में कमेटी के पुनर्गठन हेतु चर्चा करने व विद्यालय शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों सुविधाओं को जुटाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु ठोस निर्णय लेकर विस्तृत चर्चा की गई !सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़ ने भूमि दान दाता के परिवार से लक्ष्मण राम देवासी को माल्यार्पण कर धन्यवाद दिया तथा उक्त भूमि को विद्यालय को सुपुर्द करवाकर विद्यालय के नाम करवाने,सुपुर्दगी करने में शीघ्र पहल करने हेतु कहा!प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर ने बताया कि जब भूमि विद्यालय के नाम होगी तो स्वतः ही विकास के कार्य प्रारंभ हो जाएंगे!इस मौके पर चंपा लाल जीनगर,मोटाराम पंवार,दीपिका सैनी,सुमन कुमारी,सुजाना राम देवासी,भोपाराम देवासी,चुन्नीलाल देवासी,मूलाराम गर्ग,लक्ष्मण राम देवासी मोहन राम माली,वागा राम देवासी,हीराराम गर्ग,नरेंद्र जोशी,मफरी देवी,इंदिरा देवी,हविया देवी उपस्थित थे! विद्यालय में 80 के नामांकन को बढ़ाने के साथ शैक्षिक माहौल बनाकर लोगों में वृक्षारोपण टीकाकरण मिड डे मील पालनहार योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात के साथ साक्षरता संबंधित योजनाओं के प्रभारी मोटा राम पंवार ने कई जानकारियां जुटाई तथा मार्गदर्शन भी किया!विद्यालय के विकास को गति देने में भामाशाहों का मनोबल बढ़ाने हेतु आर्थिक रूप से मजबूती भी विद्यालय के विकास का आधार है!विद्यालय की चारदीवारी निर्माण,शौचालय निर्माण,मेन गेट लगवाने के साथ 5100 रुपए नकद देने की घोषणा कर अगली बैठक में ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की बात धारणा सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह ने की,जिसकी सब ने सराहना की!चुन्नी लाल देवासी ने अपने उद्बोधन में सबका हार्दिक आभार व्यक्त किया!
सिवाना : एसएमसी की मीटिंग में कमेटी के पुनर्गठन हेतु चर्चा करने व विद्यालय शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों मेंं  भाग लेेते हुए।

Comments

  1. अच्छे कार्यों के परिणाम अच्छे,और उसके साथ लोगों में प्रेरणादायक संदेश जाता है,जिसका लाभ आमजन को भी मिलता है!

    ReplyDelete
  2. Shiksha ki jyoti jagane wale Mahamanavo ko dil se salute

    ReplyDelete
  3. ऐसी पहल अच्छे भामाशाह ही कर सकते हैं!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की शिक्षा मंत्री श्रीमान कल्ला एवम् शिक्षा राज्य मंत्री खान से वार्ता

  बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी  जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके  संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में  संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से  निस्तारण हेतु निर्...

उपखण्ड अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश

मोतीसरा : ग्राम पंचायत मोतीसरा का सिवाना उपखण्ड अधिकारी दिनेश  विश्नोई और विकास अधिकारी हनुमान राम ने आकस्मिक निरीक्षण कर जन सुनवाई की गई जिसमे ग्रामीणों ने पानी की समय पर आपूर्ति करने की मांग की गई,उपखण्ड अधिकारी ने समय पर जलापूर्ति को लेकर समय पर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया साथ ही विकास अधिकारी ने कहा की ग्रामीण जन अपने परिवार  का चिरंजीवी मे पंजीयन जरूर करवाएं,साथ ही उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी ने स्थनीय विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये,हनुमान राम विकास अधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ कक्षा मे संवाद भी किया । इस अवसर पर सरपंच फतेह सिंह डाबली,ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिह देवड़ा, हलका पटवारी पवन सिंह,उपसरपच प्रतिनिधि जोधाराम चौधरी,वा.प., कनिष्ट सहायक ललिता मीणा,सुरक्षा गार्ड जबराराम सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न

सुरेश कुमार  सिवाना -19 मार्च 2023,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सिवाना ब्लॉक के समस्त पीईईओ क्षेत्रों में साक्षरता प्रभारियों ने रविवार को छुट्टी के दिन भी अपनी सराहनीय उपस्थिति के साथ मूल्यांकन परीक्षा संपन्न करवाई। नवसाक्षरों की परीक्षा हेतु गहनता से अपने सुझावों का आदान प्रदान करते हुए अनुभव तथा प्रशिक्षण के आधार पर केन्द्राधीक्षकों के सान्निध्य में दो वीक्षक तथा साक्षरता प्रभारी की मौजूदगी में इसे अंजाम दिया गया,जिसमें धारणा सिणेर,मिठोड़ा,पादरू,कुंडल,कुसीप, भीमगोडा,थापन,मेली,मोकलसर,धीरा जैसे कई गांवों के सैकड़ों नवसाक्षरों ने हिस्सा लेकर इस परीक्षा में बैठकर खुशी जाहिर की और उन्होंने साक्षर होने के लिए तत्परता दिखाई।ज्ञात रहे,असाक्षर महिला पुरुष जिनका पूर्व में हर ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे किया गया था,उनकी संख्यात्मकता एवं बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए आज ग्राम पंचायत स्तर पर 50असाक्षरों की परीक्षा संपन्न करवाई गई।महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय भी हर ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित है,ताकि हर नवसाक्षर उसमें अधिकाधिक हिस्सा लेकर अपना ज्ञानार्जन कर सक...

रायपुर में राजीव गांधी वॉलिंटियर्स की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

रायपुर/शीतल प्रजापति रायपुर पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजीव गांधी युवा मित्र इन्टरशिप व युवा वॉलिंटियर की एक दिवसीय कार्यशाला रायपुर पंचायत समिति हरिपुर में आयोजित हुई। जिसमे काफी संख्या में वॉलेंटियर्स ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक कैलाश चंद्र ,प्रवीण सिंह राजपुरोहित रायपुर, बीएसओ नरेश,दीक्षांत व्यास ,विजय राज बोहरा ,अनुराग रिणवा,मनीष कच्छवाह,जयेश दवे,सुनीता शर्मा,शीतल कुमारी,चन्द्रा चौहान,संदीप सेन,सविता चौहान सहित 78 वॉलिंटियर ने कार्यशाला में भाग लिया। आयोजित कार्यशाला में वॉलिंटियर्स का पंजीकरण किया गया । इसके पश्चात उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं आर वाई एमपी कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। दोपहर में राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स संवाद कौशल राज्य सरकार की योजनाओं की आमजनों को जानकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं लाभार्थी परिवार व्यक्तियों को सूचना का संग्रहण करना तथा निरोगी राजस्थान अभियान,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा,मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना,उड़ान योजना, एक रुपए किलो गेह...

देवदर्शन यात्रा के तहत जगह-जगह पर कैलाश चौधरी का स्वागत, देवस्थानों में लिया भाजपा की जीत का आर्शीवाद

लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद देव दर्शन यात्रा के तहत संसदीय क्षेत्र पहुंचें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से हुआ जगह-जगह पर स्वागत सुबह 08 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से बायतु में खेमा बाबा मंदिर दर्शन तक कार्यक्रमों की लंबी कतार बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के सुबह 08 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला जोधपुर शहर में विभिन्न स्वागत कार्यक्रमों से गुजरते हुए आगे बढ़ा। कैलाश चौधरी ने जोधपुर शहर में भगत की कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर एवं पाल बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय...

आकाशीय बिजली गिरने से कृषक दंपति घायल

मोतीसरा@डीपी न्यूज़ .मोतीसरा में खेत मे काम कर रहे कृषक दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से घायल, पीराराम चौधरी घायल दंपति को सिवाना अस्तपाल में भर्ती किया गया।

विकलांग महिला को नसीब नही हुआ शौचालय,फरियाद लेकर कई बार ग्राम पंचायत गई लेकिन कोई भी सुनता

मायलावास@डीपी न्यूज .केंद्र और राज्य सरकार भले ही महिला उत्थान के लिए कई प्रकार के योजना बना रही है और सशक्त बनाने को लेकर सरकार सजग है लेकिन जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास में एक विकलांग महिला पार्वतीदेवी पत्नी मनोहर सिंह राजपुरोहित शौचालय बनवाने के लिए दर दर भटक कर गुहार लगा रही है की मेरे घर पर शौचालय बना दीजिए, लेकिन विकलांग महिला को सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है। विकलांग महिला का कहना है की कई बार बीडीओ प्रधान और विधायक तक शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन मुझे अभी तक शौचालय नहीं दिया,स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत सभी को मिल भी चुका है। विकलांग महिला को शौच के लिए एक किलोमीटर रेलवे फाटक पार कर जाना मजबूरी बन गई,हमेशा रेल आने जाने का खतरा बना हुआ रहता। विकलांग होने के कारण महिला बड़ी मुश्किल से पटरी पार कर पाती हैं जन सुनवाई में भी सुनवाई नही: विकलांग महिला और उसके पति का कहना है की जन सुनवाई की दिन ग्राम पंचायत है लेकिन हमारा परिवाद भी दर्ज नही किया गया,वहा से चले जाने के लिए कह दिया गया। इधर , पत्रकार ने व्हाट्सएप माध्यम से मामले को अवगत करवाया तो प्रधान मुकन सिंह राज...

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के साथ शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न

धारणा 21 जनवरी 2023 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना के विशिष्ट आतिथ्य तथा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता और वगतावर सिंह राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत धारणा के सान्निध्य में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान श्री राजपुरोहित ने बालिका विद्यालय बनाने की घोषणा के साथ काफी घोषणाओं का पिटारा,सरपंच प्रतिनिधि द्वारा दिए गए स्मरण पत्र तथा ज्ञापन पर खोल दिया गया।विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य पुखराज सिंह राजपुरोहित,बुध सिंह राजपुरोहित,रसूल खान,इंद्रा राम, भोपालसिंह,छोगसिंह,हेमाराम माली,वींजाराम,हंजा राम वार्ड पंच,घेवर राम, लाख सिंह,मोहनलाल सोलंकी जेठाराम माली,मंगल सिंह राठौड़ सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।इस क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के कर्मचारी गण भी उपस्थित हुए।विद्यालय में आज के इस कार्यक्रम के भामाशाह हुकम सिंह राजपुरोहित जिन्होंने भोजन व्यवस्था तथा टेंट व्यवस्था वगतावर सिंह राठौड़ ने की।मुकन सिंह राजपुरोहित के उद्बोधन में विद्यालय में शैक्षिक तथा...

पांचल ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन,जोधपुर के लिए किया 15000 रूपये का आर्थिक सहयोग

DP NEWS MEDIA   सिवाना/जोधपुर जोधपुर एम्स सहित कई निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु आने वाले मेघवाल समाज के मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने और घर जैसा वातावरण देने के लिए एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के पास मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतू समाज के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्मिक और भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर समाज सेवा की भावना से भूखंड क्रय कर पुनित कार्य शुरू किया हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा लाखों रूपयों का सहयोग किया जा रहा हैं।  जिसमें गांव मोतीसरा सिवाना जिला बालोतरा के निवासी जगदीश कुमार पांचल पुत्र पूनमा राम पांचल ने 15000 रूपए का आर्थिक सहयोग किया गया हैं। पांचल वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डऊकियों की ढाणी जिला बाड़मेर में अध्यापक पद पर सेवारत हैं। पांचल ने बताया कि मैंने पे-बैक-टू-सोसायटी की भावना से इस पुनित कार्य में समाज उत्थान व सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया हैं। और कहा कि समाज विकास में सहयोग करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य होता हैं हमें समाज में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक सहयोग करना चाहिए। एक परिचय :-  जगदीश कुमार पांचाल अध्याप...

कार्यस्थल पर महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरी - सिद्धार्थ दीप

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार नगर परिषद बालोतरा मे कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम जागरूकता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ दीप ने किया शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके वैधानिक अधिकारों और उनके लिए उपलब्ध कानूनी संसाधनों के बारे में जागरुकता पैदा करना है। नगर परिषद की महिला सफाई कर्मचारियों और मनरेगा की महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए सचिव सिद्धार्थ दीप ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, कन्या भु्रण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण और महिलाओं के कानूनी अधिकारों व विधिक सहायता के बारे में विस्तार से चर्चा की। सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘कार्यस्थल पर महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरी है। किसी भी महिला को कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के शोषण का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का...