DP NEWS MEDIA
सिवाना.देश अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है. करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस खास मौके पर सुहागन औरतें अपने पति के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. वैसे तो यह त्योहार विशेष कर औरतों का होता है लेकिन, इस खास मौके पर आप अपनी पत्नी को वादों का तोहफा दें सकते हैं. यह वादें आपसी तालमेल प्रेम जिम्मेदारी आदि इस त्योहार की खूबसूरती को तो बढ़ेगी ही. उसके साथ ही आपके रिश्ते में मिठास भी घोल देंगे. तो चलिए जानते हैं उन वादों के बारे में जो हर पति को अपनी पत्नी को करवा चौथ के मौके पर देना चाहिए- परिवार की जिम्मेदारी,आपसी प्रेम, त्याग की भावना,छोटे बड़ो के लिए प्रेम परवरिश आदि आपके सुखद जीवन के चार चांद लगा देंगे।
Comments
Post a Comment