DP NEWS MEDIA
आये दिन बिजली के बार बार काटने से परेशान पूर्व सरपंच ने उठाया यह कदम,
मौके पर पहुँचे XEN चौधरी।
मोतीसरा.
ग्राम पंचायत मोतीसरा के पूर्व सरपंच शैतान सिंह डाबली ने बिजली विभाग के जीएसएस जालमपूरा से बार बार कटौती होने पर,कार्मिक द्वारा सही जवाब ना देने लाफ़रवाही को लेकर शुक्रवार को अलसुबह जीएसएस जालमपुरा जाकर धरने पर बैठ गए और कहा कि संबंधित कार्मिक कानाराम भील को हटाया जाए और बार बार बिजली ना काटे,साथ ही मांगे ना मानने पर खुद को केरोसिन डाल कर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली,जिससे लेकर विधुत विभाग हरकत में आया और मौके पर एक्स ईएन हनुमान राम चौधरी पहुँचे और कार्मिक को हटाकर दूसरे को लगवाकर पूर्व सरपंच का धरना समाप्त करवाया। साथ ही स्थानीय उपभोक्ताओ ने बिजली बिल संबंधित समस्याओं से भी अवगत करवाया।
Comments
Post a Comment