डीपी न्यूज़ मीडिया
ईमित्र संघ ने रखी एक दिन हड़ताल,कार्य का किया बहिष्कार।
सिवाना क्षेत्र के समस्त ईमित्र संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान मुकन सिंह और विकास अधिकारी को राशन कार्ड ऑनलाइन संबंधित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष आशु सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष रतिफ खान सहित सभी ईमित्र धारक मौजूद रहे। साथ ही जान आधार मूल निवास जाति प्रमाण पत्र को लेकर तहसीलदार को भी ज्ञापन देकर समय पर ऑनलाइन कार्य देखने दस्तावेज संबंधित बाते रखी।
सिवाना: ईमित्र संघ अपनी मांगों को लेकर विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए ईमित्र धारक।
Comments
Post a Comment