डीपी न्यूज़ मीडिया।
मोतीसरा. ग्राम पंचायत मोतीसरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को स्कूल खुलने पर पता चला जब कंप्यूटर लैब कमरा का ताला खोलकर प्रभारी अन्ना राम ने रोजमर्रा की तरह कार्य करने अंदर गए तो पैरो तले जमीन खिचक गई कहावत चरितार्थ हुई,कंप्यूटर लैब से टेबलों पर से कंप्यूटर मय सामग्री गायब मिली,इसकी सूचना लैब प्रभारी ने तुरंत प्रधानाचार्य पारसमल जीनगर को दी,फिर समदडी पुलिस थाना को इत्तला दी गई,जिससे मौके पर थानाधिकारी दाऊद खान पहुँचे, साथ ही सरपंच फ़तेह सिंह,उपसरपंच प्रतिनिधि जोधाराम तरक,ग्रामीणजन स्कूल पहुँचे, सरपंच और ग्रामीणों ने लिखित में थानाधिकारी को पत्र लिखकर दिया कि समय पर चोरी किये हुए चोरो को शीघ्र गिरफ्तार करे ताकि दूसरी बार ऐसी पुनरावर्ती ना हो सके,समय पर गिरफ्तारी नही करने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने का चेतावनी दी। साथ ही समदडी थाने पर जाकर पीईईओ और लेब प्रभारी अन्ना राम ने एफआईआर दर्ज करवाई। इस दौरान अध्यापक रमेश कुमार,हरचंद राम,रूपाराम,निर्मल कुमार मौजूद थे।
Comments
Post a Comment