DP NEWS MEDIA
बालोतरा.
मेघवाल शिक्षा व विकास संस्थान मूंगड़ा रोड़ बालोतरा में आज मेघवाल समाज के सैकड़ों वरिष्ठकार्यकर्ता,कर्मचारीगण,अधिकारीगण,जन प्रतिनिधि,विद्यार्थी,व्यापारी,मजदूर वर्ग के साथ अन्य समाज के सम्मानित साथियों सहित समाज की प्रतिष्ठित महिला वर्ग/नारी शक्ति ने भी इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत कर चार चांद लगा दिये!प्रात:से ही सुनियोजित तरीके से कार्यक्रम को आयोजित करने की सूचना सभी समूहों में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर दिये जाने से स्वागत की रस्म हेतु काफी भीड़ नजर आई!समाज के लोकप्रिय विधायक जैसलमेर,मेघवाल समाज के राष्ट्रीयअध्यक्ष सम्मानित श्री रूपा राम जी धणदै ने इस विशाल स्नेह-मिलन कार्यक्रम व अभिनन्दन-समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर *वस्त्र नगरी बालोतरा* में लोगों के पलक पांवड़े बिछाने पर ह्रदय से आभार व्यक्त किया!माना राम जी परिहार कगाऊ,पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिलाध्यक्ष सालगराम जी परिहार,नारायण रामजी गेंवा,धर्मचंदजी वर्मा,बाला राम जी भाटिया,चंपा लालजी बामणिया,मोटा राम पंवार पनावड़ा,सांवल रामजी सेजू,आसू राम जी बोखा,वीरा रामजी परिहार,श्रीमती सुमन पांचल,श्रीमती देवी कानोड़,श्रीमती हवली देवी,श्रीमती गायत्री देवी पांचल,सुरेशजी जोगसन,बाबूलालजी नामा किटनोद,भंवर लाल जी मेघवाल,रूपा राम जी पांचल,लुम्बा रामजी बैगड़,किशना राम जी,हेमन्तजी भाटिया,सांवल रामजी भील गूंगरोट,देवी लाल जी एईएन जलदाय विभाग,घेवरचन्द जी दला राम जी करमावास,चिमना राम जी समदड़ी सहित कई बुजुर्ग तथा युवाओं ने माल्यार्पण व साफे पहनाकर धणदै साहब का मुंह मीठा करवाकर,ढोल थाली,गाजे बाजे के साथ स्वागत की शानदार रस्म अदा की,जिसे देखकर माहौल शादी के मंडप से कम नहीं लगता था !जीवन में सपने देखना और विपरीत परिस्थिति में रहकर भी इंसान आगे बढकर सपनों को कड़ी मेहनत के साथ धरातल पर अंजाम देकर मिसाल पेश करता है सही मायने में वही सजीवता का उदाहरण है!बचपन से किशोरावस्था तक का सारा वृतांत ही सुना दिया जो रोंगटे खड़े करने वाला था!सभी जाति,धर्म व वर्ग,लिंग-भेद,राजनीतिक पार्टी से परे होकर इंसान मनुष्यता की पहचान दे!श्री धणदै ने 35 वर्ष की राजकीय सेवाओं,गम और खुशी की बातों का स्मरण करते हुए व अनुभवों को शेयर करते हुए 36 कौम को साथ लेकर चलना और जरूरतमन्द,निर्धन,महिला शिक्षा व सम्मान,सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने से दुआओं का असर जरूर बना रहता है,और व्यक्ति अच्छा करते करते बहुत आगे बढ सकता है,ऐसी आपबीती किस्से कहानियों सहित पांडाल में समां बांधे रखा!मेरे द्वारा अच्छे मुकाम पर पहुंचना आप लोगों की दुआ तथा सत्कर्म है,हां,भूल भी हुई होगी मगर सुधारने के प्रयास अनवरत जारी हैं,तथा और भी बेहतर करने के लिये हर इम्तिहान में खरा उतरने का भरोसा दिलाया!अपने उद्बोधन में फरमाया कि यदि आप मुझे काम के लिये नहीं कहोगे,मेरे लिये सबसे बड़ी नाराजगी होगी!सहयोग,प्रेम,भाईचारे की परिकल्पना ही आसमान की बुलन्दियों को पाने का सूत्र है!विशेष विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत करते करते कई बार चुटकीले अंदाज में व्यक्ति के स्वभाव व कार्यशैली के बारे में खरी-खरी सुना दी,जिससे सम्पूर्ण पांडाल गूंज पड़ा!किसी के साथ यदि अत्याचार हो तो सहन नहीं करें और उसके विरुद्ध लिखें,बोलें और संगठित होकर मुकाबला करने की हिदायत के साथ अपने हुन्नर तथा अनुभवों को काम में लें!हम एक दूसरे का सम्मान कर हमारी संस्कृति की पहचान दें,जिसमें युवा वर्ग को नशा नहीं करने समाज की गलत धारणाओं को तोड़ने की नसीहत दी,जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी के सच बात पर अाश्वस्त होने का पुख्ता प्रमाण मिल रहा था!हमारा समाज कई मायने में सम्मान लायक पहले भी था,क्योंकि पूर्वज भी मेघवाल समाज के द्वारा विभिन्न सकारात्मक कार्यों के साथ देश और दुनिया में सुख और शांति का माहौल बनाते थे,जिस पर हमारे पूर्वजों की मेहरबानी रही है!हमको भी कम नहीं आंका जाना चाहिये!आज सम्पूर्ण एशिया में शिक्षा,खेलकूद,विकासात्मक कार्य व सामाजिक सौहार्द के कारण अपना परचम लहराने वाले जांबाज सम्मानित विधायक "रूपा राम धणदै आगे बढो",जिन्दाबाद,"रूपा राम जी आप संघर्ष करो,हम तुम्हारे साथ हैं",के नारों के साथ हर आवाज ने पूरा साथ दिया!बाड़मेर-जैसलमेर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थानवासियों के लिये नतमस्तक होते हुए आगाह किया और इस मेघवाल शिक्षा विकास संस्थान की तस्वीर बदलने व इसके विकासात्मक पहलू हेतु तन मन धन से समर्पित रहने की बात कही!
आज इस अवसर पर उक्त संस्थान को सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों को अध्यक्ष व मुख्य अतिथि महोदय भरत राज जी पांचल अति.पुलिस अधीक्षक जयपुर,घेवर राम जी पांचल रिटायर्ड पर्सन व.शाखा प्रबंधक द्वारा माल्यार्पण,साफा,शॉल आदि के साथ बहुमान किया गया!इन भामाशाहों की लगन,निष्ठा और समर्पित भावनाओं ने मात्र कुछ महिनों में ही इस संस्थान की तस्वीर,तदबीर,तकदीर बदलते हुए कायापलट कर दी,जो कि इस कार्यक्रम के सम्मान का बहुत बड़ा हिस्सा था!ऐसे व्यक्ति घर में ही नहीं बाहर भी फरिश्तों के रूप में हर इंसान के मन मस्तिष्क दिलोदिमाग में प्राय:स्मरण रहते हैं तथा पूजे जाते हैं! *श्री रूपा राम धणदै जैसलमेर से सामान्य सीट पर जीतने वाले 36 कौम के चहेते,महान शख्सियत और कांग्रेस के विधायक हैं* जिन्होंने हमारे समाज को भी गौरवान्वित किया है!कार्यक्रम का संचालन गोविन्द मेघवाल बालोतरा व सूचनाओं के संकलन व फोटोग्राफी में मास्टर मोटा राम पंवार ने सहयोग किया!संस्थान कमेटी द्वारा उत्तम व्यवस्था पर सभी अतिथिगणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की!
------------
Comments
Post a Comment