जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर होगी त्वरित कार्यवाही।
डीपी न्यूज़ मीडिया
बाड़मेर. जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जन सुनवाई में आए परिवादियों को कुर्सी पर बैठाकर संवेदनशीलता के साथ उनकी परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
अधिकारीगण गम्भीरता से करे परिवेदनाओं का निस्तारण
जिला कलक्टर लोक बंधु ने समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों में जांच अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाए। उन्होने अधिकारियों को सतर्कता समिति के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जाँच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सेवनियाला, बायतु द्वारा बैंक से शिक्षा ऋण दिलवाने बाबत प्रस्तुत मामले में जिला कलक्टर ने एलडीएम को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आयुर्वेद संविदा कर्मी मोहिनी द्वारा वेतन दिलाने के प्रकरण में उप निदेशक आयुर्वेद विभाग बाडमेर को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती पपू पत्नी उम्मेदाराम निवासी रतनाली नाडी भीमड़ा द्वारा कटाण रास्ता खुलवाने बाबत प्रस्तुत मामले में उपखण्ड अधिकारी बायतु को व्यक्तिगत जांच कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बाडमेर ग्राम छापरी (सरपंच एवं ग्रामवासी ग्राम पंचायत बिशाला) द्वारा आरएसएमएमएल सोनड़ी के खनन से निकलने वाले रासायनिक युक्त दूषित पानी से किसानों की भूमि को बंजर होने से रोकने, जाखड़ों की ढाणी (सांवा) निवासी पुखराज गौड़ द्वारा दुबारा बन्द किए गए रास्ते को खुलवाने, जगदीश सोनी निवासी कल्याणपुरा बाडमेर द्वारा अतिक्रमण हटवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुडे़ कुल 18 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों में शीध्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित परिवादी मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह चौधरी, अजय माथुर समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment