डीपी न्यूज़ मीडिया
जयपुर.गृह विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर न्यूट्रिशन (यूनिसेफ फील्ड ऑफिस, जयपुर द्वारा समर्थित) और रूसा 2.0 प्रोजेक्ट "सतत रणनीतियाँ टॉक जिले में कमजोर समूहों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए द्वारा पोषण माह के दौरान आयोजित गृह विज्ञान विभाग में 7 सितंबर को सुबह 11.00 बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मुक्ता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण माह 2021 के उत्सव के रूप में फलदार पौधों का पौधारोपण कर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों में भोजन विविधता संबंधी जागरुकता पैदा करना, फल के पेड़ लगाना उनकी देखभाल करना और फलों का उपयोग करने के लिए किया गया। इसके तहत मोरिंगा, सीताफल, अनार, अमरूद, निम्बू, पपीता, अंजीर, मीठा नीम, टमाटर इत्यादि के कुल 400 पेड़ पौधे लगाए और वितरित किए गए। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के परिसर में गृह विज्ञान विभाग और सभी गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. राजीव जैन ने पौधे लगा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,तथा इस पहल की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ. मंजू यादव, सहायक निदेशक, महिला बाल
विकास विभाग, जयपुर, सुश्री मीनाक्षी सिंह, पोषण विशेषज्ञ, पोषण अधिकारी सुश्री वनिता दत्ता,यूनिसेफ फील्ड कार्यालय, जयपुर ने भाग लिया। मुख्य वार्डन, बालिका छात्रावास डॉ. ममता जैन,छात्रावास वार्डन और कार्यक्रम संयोजक समिति डॉ. कविता कोराडिया, डॉ रुबी जैन, डॉ शुभा दुबे,डॉ कनिका वर्मा, डॉ रेशमा बूलचंदानी, सुश्री कैसर चायल और गृह विज्ञान विभाग की छात्राएं भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment