कोविड वेक्सीनेशन शिविर में कार्मिकों ने दी सेवाएं
MOTISARA@DP NEWS
मोतीसरा. ग्राम पंचायत के राजस्व गांंव रोजियों की ढाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को कोविड वेक्सीनेशन शिविर में ग्रामीणों ने टीके लगवाने में उत्सुकता दिखाई। शिविर में एएनएम चरणबाई मीणा, प्राध्यापक नेमाराम जोशी, पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल, बीएलओ अचलाराम बामणिया, त्रिलोकराम देवासी, अध्यापक सुरेन्द्र कुमार, गोबराराम गर्ग,शकुन्तला मीणा, आशा सहयोगिनी डिम्पल और आंगनबाङी कार्यकर्ता रतन कंवर सहित कार्मिकों ने सेवाएं दी। वेक्सीनेशन साईट का पीईईओ पारसमल जीनगर ने औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर में कोविशिल्ड की प्रथम 46 डोज व दुसरी 35 डोज कुल 81लोगों का टीकाकरण हुआ। गांव में पहली बार वेक्सीनेशन शिविर लगने पर वार्डपंच उतमाराम सैन, समाजसेवी हंसराज प्रजापत और ताराराम प्रजापत सहित ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताया।
Comments
Post a Comment