Skip to main content

Posts

शहर की जल सप्लाई दो दिवस रहेगी बाधित

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया . बागुंडी के पास परियोजना की मुख्य पाईप लाईन लीकेज होने के कारण बालोतरा शहर की जल सप्लाई दो दिवस तक बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जीतेश कुमार मीणा ने बताया कि बागुंडी के पास परियोजना की मुख्य पाईप लाईन लीकेज होने के कारण बालोतरा शहर की जल सप्लाई दो दिवस तक बाधित रहेगी। उन्होंने पुनः परियोजना से सप्लाई शुरू होने तक सभी जल उपभोक्ताओ से पानी का मितव्यता के साथ उपयोग करने की अपील की। -0-.                

बाबा साहब जयंती को लेकर तैयारी बैठक संपन्न

डीपी न्यूज़ मीडिया धोरीमन्ना रिपोर्टर बाबुराम केनावत धोरीमन्ना अंबेडकर भवन धोरीमना में 10 मार्च 2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास समिति अध्यक्ष रिड़मल राम अहम्पा की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जयंती कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई ।आम बैठक में जयराम कुलदीप, तुलछाराम अहम्पा , नरसिगाराम फुलवारिया, चनणाराम बोगु , श्याम मकवाना, भैराराम सांसी , अमृत गोसाई , धौलेश बौद्ध , प्रकाश ,पारस मकवाना सहित आदि लोगों ने भाग लिया।। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।

कल विशेषज्ञ चिकित्सक जांच कर बनाएंगे दिव्यांगो के विकलांगता प्रमाण पत्र

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया .संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं जोन- जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगो को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में एक दिन के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार, 12 मार्च को मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश बानिया तथा नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति कृष्ण राजगुरू राजकीय नाहटा चिकित्सालय में दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रताप सिंह तथा नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति कृष्ण राजगुरू राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने जिले के दिव्यांगजनों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

बालोतरा ब्लॉक पर लखपति दीदी सम्मान समारोह आयोजित

आत्म निर्भर बने स्वयं सहायता समूह की महिलाएं - भेवनेश्वर सिंह चौहान बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । बालोतरा ब्लॉक के सावन क्लस्टर लेवल फेडरेशन पर वर्चुअल प्रधानमंत्री लखपति दीदी संवाद और सम्मान आयोजित हुआ।  इस अवसर पर सावन सीएलएफ की लखपति दीदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया हैं । कार्यक्रम में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि महिलाएं राजीविका समूह में जुड़े और समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोजगार से उत्पाद बनाकर महिलाए अपनी एवं अपने समूह की आजीविका बढ़ा सकती हैं। साथ ही दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित कर सकती हैं ।  कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, राजीविका बालोतरा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बजरंग लाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी नारायण सिंह, एसआरपी शिवगिरी गोस्वामी, पीएमआईएस धनेश बामनिया , एरिया कॉर्डिनेटर शांति, सावन क्लस्टर मैनेजर कविता चौधरी, अध्यक्ष नोजी, और एलआरपी, आरपी, सीसी और राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 1508 करोड़ की राशि स्वीकृत

जयपुर/बालोतरा(डीपी न्यूज मीडिया). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर भारत सरकार ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 430 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 हजार से अधिक पक्के आवास के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए केंद्रीय सहायता के रूप में 1078 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्री  हरदीप पुरी से विगत दिनों मुलाकात कर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 87 हजार परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बकाया 430 करोड़ रूपए की राशि जारी करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्र सरकार ने यह राशि जारी कर दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी परिवारों को पक्के आवास के निर्माण के लिए निर्धारित किस्त की राशि मिल सकेगी और वे समय पर अपना घर बना सकेंगे।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों ने...

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया

(रिपोर्टर बाबुराम केनावत)   डीपी न्यूज मीडिया:सच खबरों का  धोरीमन्ना .जिले के आलम नगरी धोरीमन्ना में माहेश्वरी समाज के हनुमान मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अल सवेरे से ही सैंकड़ों की संख्या में उमड़ पड़ी । प्रसादी वह धोक लगाकर शिव शंकर के भक्तो ने जय घोष करके मन्नत मांगकर खुशहाली की कामना की । मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक लुंभदास एंड पार्टी व स्थानीय कलाकारों ने गणपति वंदना से शिव शंकर भोलेनाथ के भजन बालाजी के भजन व गुरु महिमा सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी । जिन पर भक्तगण झुमते हुए नजर आए । अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज धोरीमना अध्यक्ष महेन्द्र राठी ने बताया की दोपहर में इस अवसर पर गांव की शान्ति एवं खुशहाली के लिए रुद्र अभिषेक किया गया रात्रि में जागरण भजन विशेष पूजा पाठ आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर जगदीश प्रसाद पुंगलिया, रामस्वरुप पुंगलिया, विजय जाजु, मनीष पुंगलिया, मोहनलाल चांडक, ,सत्यनारायण चांडक, पुखराज पुंगलिया, दिनेश पुंगलिया, भागिरथ पुंगलिया, सुरेश पुंगलिया, पुरषोत्तम पुगलिया, अशोक कुमार पुंगलिया, ...

जिला कलक्टर यादव ने किया औद्योगिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण

रीको क्षेत्र में स्वच्छता के साथ हो सघन वृक्षारोपण - सुशील कुमार यादव निर्मल कुमार (संपादक) बालोतरा@डीपी न्यूज . जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को रीको के अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण के विभिन्न विवादित भूखण्डो को न्यायालय से कार्यवाही कर जल्द रिक्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण में सीमा के विवादित भूखण्डो को अतिक्रमण मुक्त करवाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर यादव ने अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर मुहिम चलाने के सम्बंध में दिशा निर्देश देते हुए उद्यमियों को सड़क सीमा में कचरा नहीं डालने हेतु पाबन्द करने एवं सघन वृक्षारोपण करने के सम्बंध में प्रोत्साहित करने को कहा गया। उन्होंने सड़क सीमा में कचरा फैलाने वालो के खिलाफ रीको को कार्यवाही करने के सम्बंध मे निर्देश दिए। इस दौरान रीको के इकाई प्रभारी सुशील कटियार, वरिष्ठ योजना सहायक नरेश परिहार एवं ड्राफ्ट्समेन राम बलवान मीणा भी मौजूद रहे। -