राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की शिक्षा मंत्री के साथ दूसरे दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति ।8 दिन से चल रहा महापड़ाव स्थगित
बाङमेर@डीपी न्यूज़।
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखङ ने बताया बीकानेर निदेशालय पर विगत आठ दिन से चल रहा महापड़ाव शिक्षा मंत्री से दूसरे दौर की वार्ता में बनी सहमति के बाद स्थगित कर दिया है। संगठन के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा वार्ता का निमंत्रण मिलने और वार्ता के दौरान मुद्दों के समाधान पर त्वरित कार्यवाही के लिए शिक्षा मंत्री का प्रतिबद्द होने के कारण और जल्दी ही समाधान का पूर्ण आश्वासन देने के बाद पैदल यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री से वार्ता में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महावीर सिहाग,महामंत्री उपेंद्र शर्मा,सभाध्यक्ष याकूब खान,प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित और संघर्ष समिति संयोजक पोखरमल के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से उनके आवास पर प्रत्येक मुद्दे पर वार्ता की । वार्ता में शिक्षा मंत्री ने गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने के लिए BLO कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने के लिए निर्वाचन विभाग को पत्र लिखा जाएगा। थर्ड ग्रेड स्थानांतरण जल्द होंगे , स्थाई तबादला नीति तैयार है लेकिन घोषणा मुख्य मंत्री द्वारा होगी। 50% पदों पर विभागीय सीधी भर्ती हेतु प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।बकाया पदोन्नति की प्रक्रिया अगले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। नव सृजित पदों की वित्तीय स्वीकृति जल्दी ही जारी की जाएगी। बढ़े हुए नामांकन के आधार पर पदों का सृजन किया जाएगा। जिला मंत्री विनोद पूनिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोमाराम गोयल ने बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यों को लेकर सहमति के अनुसार शिक्षको को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, कोर्ट में चल रहे प्रकरण के निवारण तक तदर्थ पदोन्नति की जाएंगी,क्रमोन्नत विद्यालयों में स्वीकृत पदों पर वित्तीय स्वीकृति की जाएगी। 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के मामले में निदेशालय से प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा।
बी एल कस्वा, राधेश्याम यादव , हेमन्त खराड़ी, अशोक लोदवाल , भँवर पोटलिया, शिव शंकर गोदारा सिणधरी अध्यक्ष दीनदयाल सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने नारेबाज़ी करते हुए ख़ुशी का इजहार किया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप बीरड़ा उपाध्यक्ष भंवर सिंह रोयल व अनिल परमार ने बताया माँगो पर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ने पर 10-11 जून को प्रदेश के दो दिवसीय सम्मेलन में कार्य योजना तय कर रणनीति को आगे बढ़ाया जाएगा।
Comments
Post a Comment