मोतीसरा : आज का युग शिक्षा का है विद्यार्थी गुरुजनों से शिक्षा प्राप्त कर खूब उन्नति कर अपने गांव का नाम पुरे देशभर में रोशन करे। यह बात मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीसरा में आयोजित हुए वार्षिक उत्सव 'मरुधरा' में मुख्य अतिथि के रुप में शरिक हुए ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवङा ने कही। उन्होनें छात्र छात्राओं को अपने परिजनों की परिस्थितियों को देखते हुए अपने सपनो का साकार करने की सीख दी। कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षाविद् केशाराम बामणिया ने कहा कि विद्यार्थी सहपाठियों से प्रतिस्पर्धा से अपने उद्देश्य को प्राप्त करे। बामणिया ने इस वर्ष दसवीं और बारहवीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100रु. और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन विद्यार्थियों को अपनी ओर से 2100 रु. प्रोत्साहन में देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सरपंच फतेहसिंह डाबली की ओर से मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों और अतिथियों का साफा-माला से बहुमान किया। वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य पारसमल ने सभी का आभार जताया। इस दौरान मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह, ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवङा, एसडीएमसी अध्यक्ष मंगलाराम बग, शिक्षाविद् पूनमाराम मेघवाल, केशाराम बामणिया, जोधाराम तरक, मालाराम भील, चेलाराम हूण, रमेश कुमार भोंड, उम्मेदाराम वागङा, हंसाराम भूरीया सहित विद्यालय स्टाफ और प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक भभूताराम भील ने किया।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment