प्रतिभावान छात्राओं को किया सम्मानित
मोतीसरा: राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीसरा में शनिवार को सत्र 2022-23 का वार्षिक उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापक रतनलाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना कर किया। स्थानीय स्कूल की बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगा दिया। विद्यालय परिवार द्वारा समारोह में पधारे अतिथियों एवं भामाशाहों का साफा-माला पहनाकर बहुमान किया। मेहमानों ने विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। वार्षिक उत्सव समारोह शानदार व सफलतापूर्वक आयोजित होने पर प्रधानाध्यापक रतनलाल ने सभी मेहमानों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ का आभार जताया। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय सहायक तगाराम बामणिया ने किया।
ये रहे मौजुद-
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली, अध्यक्षता पीईईओ मोतीसरा पारसमल जीनगर, विशिष्ट अतिथि पीईईओ महिलावास नरसाराम पांचल, शिक्षाविद् केशाराम बामणिया, एस एम सी अध्यक्ष फैंसीदेवी गर्ग, अचलाराम बामणिया प्रधानाध्यापक डाबली, तिलोकराम देवासी प्रधानाध्यापक जुनाखेङा, समाजसेवी भुरेश डांगी,अध्यापक मदनलाल मेघवाल, विद्यालय सहायक तगाराम, शेराराम, भामाशाह पन्नालाल हूण,भंवरलाल काग, भंवरलाल मेघवाल, हरिराम, अंबालाल, जबराराम , अध्यापिका पुष्पा खांखरिया, संतोष, निरमा बनरवाल, मनीषा परमार सहित अभिभावक व ग्रामीण मौजुद रहे।
Comments
Post a Comment