सिवाना@डीपी न्यूज़ (सुरेश कुमार ) समावेशित शिक्षा के लिए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मेला मैदान सिवाना में हो रहा है,जिसमें शिक्षक लगभग100 संभागी-सुरक्षित विद्यालय और समावेशित शिक्षा का प्रशिक्षण लेते हुए अपने अनुभवों को भी साझा कर रहे हैं।प्रातः9:30 से सायं5बजे तक आज के कार्यक्रम में परिचय सत्र के साथ महेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिवाना द्वितीय ने सभी संभागियों से परिचय करते हुए समय की नजाकत को समझने,अनुशासित रहने तथा विद्यालय में सहभागिता निभाने सहित पूर्णरूपेण चर्चा की।ओमप्रकाश देवासी प्रधानाचार्य मालियों का बेरा,जोगाराम मेघवाल प्रधानाचार्य मेली ने बताया कि विद्यालय में भौतिक संसाधनों की कमी हो सकती है,मगर लक्ष्य प्राप्ति की चाह और उद्देश्य पूर्ति के लिए हम मानसिक रूप से तैयार रहें हम भौतिक रूप से मानवीय रूप से और प्रशासनिक सुरक्षा से सुरक्षित रहने और उनके उपाय ढूंढ ते हैं तो कैंप की सार्थकता बता सकते हैं।उस पर अवश्य अमल करें।हम भौतिक रूप से मानवीय रूप से और प्रशासनिक तरीके से कैसे सुरक्षित रह सकते हैं,विषय पर चर्चा करते हुए दक्ष प्रशिक्षकों ने लिंग समानता और असमानता,शिक्षक अभिभावकों में सामंजस्य,नामांकन समस्या समाधान की गुंजाइशें जुटाने हेतु बहुत कुछ बताया गया।शिक्षा विभाग के नियमानुसार बैठक,चाय,नाश्ते,भोजन आदि की उत्तम व्यवस्था थी।शिविर प्रभारी शंकर लाल चौधरी व महेंद्र सिंह जी राठौड़ ने संभागियों की उपस्थिति और तन मन एकाग्रता के साथ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।मुकेश गुर्जर, मोटाराम पंवार,हरीश कुमार,रोहित कुमार,सुरेश कुमार सैनी ने भी अपने अनुभवों को बिंदुवार प्रशिक्षण के उद्देश्यों व पाठ्यक्रम सम्बधी बातें विभिन्न उदाहरण देकर बताई।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment