DP NEWS MEDIA
दिनभर बाट जोते रहे कार्मिक,
शिविर में टीका लगवाने नही पहुंचे लोग।
मोतीसरा@डीपी न्यूज़ मीडिया।
ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को लगा मेगा कोविड वेक्सीनेशन शिविर में टीका लगवाने एक भी व्यक्ति नही आया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी टीकाकरण हेतु लोगों का शाम तक इन्तज़ार करते रहे। ग्रामीण इन दिनों फसल कटाई और लाटा लेने आदि कृषि कार्यों में जुटे हुए है। लोग सुबह से देर शाम तक फसल लेने में व्यस्त रहते है। हालांकि वैक्सीनेशन शिविर का स्थानीय बीएलओ, पंचायत सहायक, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्मिक, चिकित्सा विभाग के कार्मिक वेक्सीनेशन हेतू खूब प्रचार - प्रसार करते है। शुक्रवार विजयादशमी पर्व के दिन पीईईओ पारसमल जीनगर द्वारा जारी आदेश की पालना करते हुए बीएलओ अचलाराम मेघवाल, तिलोकराम देवासी, पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल, शेराराम मेघवाल, पैराटीचर बंशीलाल भील और सीएचए पृथ्वीसिंह राजपुरोहित ने वैक्सीनेशन शिविर में उपस्थित दी।
Comments
Post a Comment