DP NEWS MEDIA.
सिवाना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीसरा में रविवार को कक्षा नवमी की छात्राओं को नि: शुल्क साईकिले वितरित की। साईकिल वितरण समारोह में अध्यक्ष सरपंच फतेहसिंह, मुख्य अतिथि सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित और विशिष्ठ अतिथि सीबीईईओ हनुमानराम चौधरी ने शिरकत की । वहीं समारोह में मुख्य आतिथ्य के रुप में बोलते हुए प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा, कि वर्तमान राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में बहुत प्रयास कर रही है.। शिक्षित नारी परिवार, समाज, गांव और देश के सहुमुखी विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है। प्रधान राजपुरोहित ने छात्राओं को संस्कारवान बनकर अपने मायके और ससुराल दोनों का नाम रोशन करने की सीख दी। सीबीईईओ हनुमानराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं नि: शुल्क साईकिले वितरण करके छात्राओं को शारीरिक और मानसिक प्रौत्साहन दे रही है। पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं राउमावि के प्रधानाचार्य पारसमल जीनगर ने साईकिल वितरण का ब्यौरा पेश कर अतिथियों और ग्रामीणों से विद्यालय की भौतिक समस्याओं का समाधान करवाने की बात रखी। आयोजित।समारोह में वर्तमान और गत वर्ष कक्षा नौ में अध्ययनरत कुल 48 बालिकाओं को साईकिले दी। समारोह में विद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष रणछोङराम भोंड, शिक्षाविद् अम्बालाल गर्ग, पूनमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच पोलाराम चौधरी, भगाराम भील, गिरधारीराम चौधरी उपस्थित रहे। इस दौरान व्याख्याता मांगीलाल राजपुरोहित, गोपीचंद गर्ग, अध्यापक अनाराम जोगसन, हरचनराम चौधरी, रमेश कुमार, पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार समेत विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण और विद्यार्थी मौजुद रहे। प्रधानाचार्य पारसमल जीनगर ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया।
Comments
Post a Comment