डीपी न्यूज़ मीडिया
सिवाना उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोतीसरा के जुना मोतीसरा में पिछले कई वर्षों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग को लिखित में और मौखिक में शिकायत करने के बाद भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। वही ग्रामीणों को मजबूरी में मोल का पानी खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव के लोगों में विभाग के प्रति रोष पाया गया है।
बार-बार शिकायत कराई लेकिन विभाग का ध्यान ही नहीं। गांव के लोगों को पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कई वर्षों से गांव में पीने का पानी नहीं मिल रहा। विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते। वही रात्रि चोपाल में कलेक्टर महोदय को लिखित में शिकायत करने के बाद भी विभाग ने समस्याओं का स्थाई समाधान नही करवाया । वही विभाग ने दो टूक जवाब दे दिया के गांव ऊंचाई पर है इसलिए पानी गांव तक नहि पहुंच रहा है। वही गांव वालो का कहना है के मोतीसरा में पानी की टंकी बनी हुई है। जिससे दो गांवों को पानी मिल रहा है। वही गांव वालो का कहना है कि जलदाय विभाग ने पानी की टंकी से कनेक्शन तक नही किया और बिना कनेक्शन के ही बोल दिया के गांव ऊंचाई पर है। वही ग्रामणी ने जन प्रतिनिधियों को भी कही बार अवगत करवाया के गांव में पानी की समस्या है। गांव में देवासी समाज के लोग अपने परिवार और भेड़ बकरियां के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है ।
इनका कहना:-
पानी की किल्लत से गांव वाले दूसरे गांवों में अपनी भेड बकरियां को लेकर घूम रहे है।
रूपेश कुमार करमटा जूना मोतीसरा
Comments
Post a Comment