DP NEWS MEDIA
जोधपुर, 11 अक्टूबर। जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की माताश्री श्रीमती मोहन कंवर चम्पावतजी पत्नी श्री शंकर सिंह शेखावत मेहरोली (जलदाय विभाग से सेवानिवृत अतरिक्त मुख्य अभियन्ता) का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। माताश्री का जोधपुर में कागा राजपूत शमशान गृह में सोमवार को दोपहर एक बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की माताजी श्रीमती मोहन कंवर गत काफी समय से बीमार थीं। उनका काफ़ी समय से श्वास सम्बंधी बीमारी का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। सरल सौम्य स्वभाव की धनी धार्मिक प्रवृत्ति की श्रीमती मोहन कंवर चम्पावतजी समाजसेवा से जुड़ी रही।
भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि मंत्री शेखावत की माताश्री ने रविवार को दिल्ली एम्स अस्पताल में अन्तिम सांस ली। इस दौरान मंत्री शेखावत,शंकर सिंह शेखावत और परिवार के सदस्य अस्पताल में ही थे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत की माताजी श्रीमती मोहन कंवर का जोधपुर में नागौरी गेट स्थित श्री राजपूत शमशान में सोमवार को दोपहर करीब एक बजे सम्पूर्ण विधि विधान से अन्तिम संस्कार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment